मोगाः जिले के कोट इसेखां पुलिस ने 2 चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 63 एटीएम कार्ड, एक स्वाइप मशीन और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई। मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी रमनदीप सिंह बताया कि 6 जून को कोट इसेखां, मेहरा रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में हैपी सिंह नामक व्यक्ति पैसे निकालने पहुंचे थे।
इस दौरान उस समय 2 बाइक सवार युवक एटीएम के भीतर घुसे और हैपी सिंह से जबरन एटीएम कार्ड छीन लिया। उन्होंने कार्ड से पैसे निकाल कर हैपी सिंह को धक्का देकर भागने लगे। लेकिन एटीएम के बाहर मौजूद लोगों ने मुस्तैदी दिखाते हुए दोनों को पकड़ लिया। जिसके बाद घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 63 एटीएम कार्ड,1 स्वाइप मशीन 1 मोटरसाइकिल (नंबर: HR-08F-4401) बरामद की। आरोपियों की पहचान राकेश कुमार,सत्यवान, पुत्र निवासी बरवाला, जिला हिसार हरियाणा दोनों पर थाना कोट ईसेखां में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल लिया जाएगा, ताकि मामले की गहराई से जांच की जा सके और इनके नेटवर्क का पता लगाया जा सके।