फिरोजपुरः पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 452 ग्राम आइस (ICE) बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत एक केस दर्ज किया है। गिरफ्तार आरोपी से 452 ग्राम आइस नशा बरामद हुआ है, जिसकी इंटरनेशनल मार्केट में काफी अधिक कीमत बताई जा रही है। आरोपी की पहचान तरसेम सिंह उर्फ सेमा पुत्र सरज सिंह निवासी ‘काले के’ के रूप में हुई है।
एसएसपी भुपिंदर सिंह सिद्धू ने बताया कि मुखबिर ने गुप्त सूचना दी थी कि तरसेम सिंह उर्फ सेमा आइस ड्रग का कारोबार करता है, जो अब भी भारी मात्रा में आइस ड्रग लेकर बेचने के लिए फिरोजपुर-फरीदकोट रोड दाना मंडी फिरोजपुर कैंट के गांव नवां पुरबां वाली साइट गेट पर खड़ा ग्राहकों का इंतजार कर रहा है। जिस पर कार्रवाई करते हुए तरसेम सिंह को उक्त 452 ग्राम आइस समेत काबू किया गया।
इसी तरह, एक अन्य केस में पुलिस गैर हथियारों के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 3 गैरकानूनी हथियार और 9 कारतूस बरामद किए है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ये सभी कार्रवाई खुफिया सूचना के आधार पर की गई हैं और नशा तस्करी के नेटवर्क को तोड़ने के लिए और जांच जारी है। फिरोजपुर पुलिस का कहना है कि नशे व गैरकानूनी हथियारों के खिलाफ अभियान आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा।