अमृतसरः श्री दरबार साहिब को बम से उड़ाने की धमकियों के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जल्द ही पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं। पता चला है कि यह गिरफ़्तारी तमिलनाडु से हुई है।
सूत्रों का कहना है कि एक आरोपी का नाम दुबे है। हालांकि, जब इस मुद्दे पर अमृतसर के पुलिस कमिश्नर से बात करने की कोशिश की, तो उन्होंने इस बारे में कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया। पिछले 2 दिनों से तमिलनाडु में जांच टीमें सक्रिय थीं और लिंक तलाश रही थीं। 14 जुलाई से अब तक SGPC को 5 धमकी भरे ई-मेल मिल चुके हैं। इन मेल्स में गोल्डन टेंपल को आरडीएक्स से उड़ाने की बात कही गई थी।
तमिलनाडु से गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान अब तक उजागर नहीं की गई है, लेकिन पुलिस सूत्रों का कहना है कि पूछताछ के दौरान कुछ अहम सुराग मिल सकते हैं। जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि क्या यह कोई अकेला साइबर हमला था या इसके पीछे कोई संगठित नेटवर्क या कट्टरपंथी साजिश है।