मोहालीः हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ पुलिस स्टेशन विस्फोट मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि पंजाब पुलिस ने हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ पुलिस स्टेशन विस्फोट के सिलसिले में हरविंदर रिंदा (बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) का सदस्य) द्वारा समर्थित और पाकिस्तान की आईएसआई द्वारा समर्थित एक नार्को-आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है।
इस दौरान टीम ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार करके एक आईईडी बरामद किया गया है। यह ऑपरेशन हिमाचल प्रदेश पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों के साथ ऑपरेशन चलाया गया। पंजाब पुलिस आतंकी नेटवर्क को खत्म करने और शांति एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
