आरोपियों से 4 विदेशी पिस्टलें, रिवाल्वर और कारतूस बरामद
अमृतसरः देहाती पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने इटली में बसे मलकीत सिंह की हत्या के मामले में दो आरोपियों बिक्रमजीत सिंह उर्फ बिक्रम और करण को गिरफ्तार किया है। यह हत्या राजासांसी अमृतसर में 6 दिन पहले फिरौती के लिए हुई थी।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि गिरफ्तार आरोपी बिक्रमजीत सिंह खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (KLF) से जुड़ा हुआ है। उसके खिलाफ पहले से ही विस्फोटक अधिनियम, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं। बिक्रमजीत वही व्यक्ति है जो 2018 में राजासांसी स्थित एक धार्मिक स्थल पर हुए ग्रेनेड हमले में भी शामिल था, जिसमें कई लोग घायल हुए थे और तीन की मौत हो गई थी।
प्रारम्भिक जांच में खुलासा हुआ है कि बिक्रमजीत ने अपने विदेशी हैंडलरों के इशारों पर पंजाब में सनसनीखेज अपराध करने के इरादे से सीमा पार से अवैध हथियार हासिल किए थे। पुलिस ने गिरफ्तारी के दौरान चार विदेशी पिस्टलें और एक रिवाल्वर सहित जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। बरामद हथियारों में एक PX5 .30 कैलिबर विदेशी पिस्टल, एक .30 कैलिबर पिस्टल, एक .45 कैलिबर पिस्टल, एक .32 कैलिबर पिस्टल और एक रिवाल्वर शामिल हैं। पुलिस ने कहा कि पंजाब में सुरक्षा को खतरा पैदा करने वाले संगठित अपराध और आतंकी नेटवर्क को समाप्त करने के लिए जांच तेज की गई है और जुड़े अन्य संबंधों का खुलासा करने के लिए जांच जारी है। अमृतसर देहाती पुलिस ने दावा किया है कि वह प्रदेश को आतंकवादी गतिविधियों से मुक्त कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।