मोहालीः जिले के गांव सोहाना में कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान 30 वर्षीय कबड्डी खिलाड़ी और प्रमोटर कंवर दिग्विजय उर्फ राणा बलाचौरिया का गोलियां मारकर कत्ल कर दिया गया था। वहीं इस मामले में एजीटीएफ और सेंट्रल एजेसिंयों ने सांझी कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पश्चिम बंगाल से दोनों शूटरों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की पहचान करन पाठक और तरनदीप सिंह के रूप में हुई है। दोनों को पंजाब लाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके अलावा, विदेश में बैठे हैंडलर अमर खाबे राजपूता के करीबी रिश्तेदार आकाश को भी गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपियों को आगे की जांच के लिए पंजाब लाया जाएगा। मामले से जुड़े बाकी आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं, ताकि पूरे मामले का पूरी तरह खुलासा किया जा सके।
बता दें कि इस केस को लेकर 17 दिसबंर को लालडू हाईवे के पास बने खंडहर में पुलिस और आरोपी के बीच हुई मुठभेड़ तरनतारन जिले के नौशेहरा पन्नुआं निवासी हरजिंदर उर्फ मिड्डू पुलिस एनकाउंटर में मारा गिराया ता। वहीं मुठभेड़ में 2 पुलिसकर्मी भी गोली लगने से घायल हो गए थे। एसएसपी मोहाली हरमनदीप सिंह हंस ने बताया था कि इस ऑपरेशन के बारे में बताया कि आरोपी ने पहले पुलिस टीम पर जिगाना पिस्टल से फायरिंग की थी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोलीबारी की, जिसमें वो घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, हरजिंदर इस हत्याकांड का ग्राउंड लेवल पर मुख्य प्लानर और हैंडलर था। वो वारदात के समय मौके पर मौजूद था. पुलिस जांच में सामने आया है कि हत्या के बाद आरोपी बाइक से फरार हुए थे। कुछ दूरी पर बाइक छोड़कर वे कार में सवार होकर भाग निकले। पुलिस जांच के दौरान इस केस के मास्टरमाइंड ऐशदीप सिंह को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस के मुताबिक, ऐशदीप मॉस्को से इस हत्याकांड की साजिश कर भारत आया था और गिरफ्तारी के वक्त मस्कट लौटने की फिराक में था।
ऐशदीप के खुलासों के आधार पर ही पुलिस हरजिंदर तक पहुंची। ऐशदीप विदेश में गैंगस्टर डोनी बाल के संपर्क में था। बताया जा रहा है कि इस हत्याकांड के पीछे डोनी बाल और लकी पटियाल गैंग का हाथ है। पुलिस के मुताबिक यह गैंग कबड्डी टूर्नामेंटों पर अपना दबदबा कायम करना चाहता था। गैंग को शक था कि राणा बलाचौरिया, जेल में बंद गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया का करीबी है और इसी शक के आधार पर उसे निशाना बनाया गया।