अमृतसरः जिले में लूटपाट और चोरी की घटनाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी महिला की चेन स्नेचिंग करके फरार हो गए थे। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने चेन स्नैचिंग मामले की गुत्थी को सुलझाया और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चेन स्नेचिंग दौरान इस्तेमाल की गई एक्टिवा बरामद की है।
दरअसल, यह मामला तब सामने आया जब शहर की एक गली में अपने घर के बाहर टहल रही एक महिला के गले में पहनी सोने की चेन को 2 अज्ञात युवक झपटकर छीन ले गए। घटना की सीसीटीवी वीडियो बहुत तेजी से वायरल हुई, जिसमें साफ दिख रहा था कि दोनों ने कुछ ही सेकंड में वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि उनके खिलाफ पहले से भी कई झपटमारी के मामलें दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों से सोने की चेन और वारदात में इस्तेमाल की गई एक्टिवा बरामद कर ली है।