फगवाड़ाः थाना सतनामपुरा की पुलिस ने हथियारों की सप्लाई करने आए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर दो पिस्टल और एक रिवॉल्वर बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपी से 15 जिंदा कारतूस और दो गोल भी बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया कि आरोपी के खिलाफ पहले से तीन मामले दर्ज हैं। मामले की जानकारी देते हुए एसपी फगवाड़ा रूपेंद्र कौर ने बताया कि लॉ गेट के एरिया से सोनू कुमार ने शिकायत दी थी कि उसके साथी को घर में घुसकर मारपीट की और किडनैप करके ले गए हैं।
इस मामले की जांच के लिए डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया कि जिस युवक को किडनैप करने की बात की गई थी उसको ट्रेस करके जब पूछताछ की तो उसने बताया कि वह घबरा गया था और किसी पहचान वाले की घर में छिप गया था। लेकिन फोटोस में कैद हो गया था कि उत्तर लड़कों ने घर में घुसकर मारपीट की है और लैपटॉप भी चोरी किया है।
इसको लेकर सबसे पहले आशुतोष निवासी बिहार, दिशांत निवासी बिहार को गिरफ्तार कर लिया था। इनसे पूछताछ करने के बाद जब तीसरे आरोपी जे मनी रतनम को गिरफ्तार किया, जिससे पूछताछ के बाद दो पिस्टल और एक रिवाल्वर बरामद हुए। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी रत्नम अपने बिहार से हथियार लाकर यहां पर सप्लाई करता था। एसपी ने बताया कि आरोपी रत्नम लॉ गेट में होने वाली गतिविधियों में शामिल था, इसकी गिरफ्तारी से वहां की गतिविधियों में काफी असर पड़ेगा।