लुधियानाः लुधियाना जोनल यूनिट की टीम राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने शंभू बॉर्डर टोल प्लाजा के पास 2 कारों से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद किया है। इस दौरान अधिकारियों ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, टीम के अधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है। अधिकारियों ने बताया कि 5 संदिग्ध वाहनों को शंभू बॉर्डर टोल प्लाजा के पास रोककर उनकी जांच की गई। जांच में दोनों गाड़ियों से भारी मात्रा में 186 किलो बरामद किया गया।
डीआरआई से मिली सूचना के मुताबिक दोनों कारों से कुल 111 पैकेट गांजे के मिले। एक कार में 59 और दूसरी कार में 52 पैकेट बरामद किए गए। ये सभी पैकेट खाकी रंग की टेप से लपेटे हुए थे ताकि कोई इसे बाहर से देखकर पहचान न सके। डीआरआई अधिकारियों ने बताया कि बरामद गांजे का कुल वजन 186 किलोग्राम है।
डीआरआई ने दोनों कारों को जब्त करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। बरामद किए गए गांजे की बाजार कीमत करीब 56 लाख रुपए है। नशा तस्करी के लिए तस्करों ने कारों के फर्श में विशेष खांचे बनाए थे और उसके ऊपर से मैट बिछाया था ताकि चेकिंग के दौरान कोई आसानी से पकड़ न सके। अधिकारियों ने जब कारों की तलाशी ली तो उन्हें शक हुआ। शक के कारण उन्होंने कारों के मैट उठाए तो उसके नीचे खानों में गांजे से भरे पैकेट रखे गए थे।