मोहालीः जिले में क्राइम की वारदातों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 18 चोरीशुदा गाड़ियां बरामद की हैं। मामले की जानकारी देते हुए एसपी डी सौरव जिंदल ने बताया कि यह कार्रवाई सीआईए स्टाफ ने की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान नितेश शर्मा, रणवीर सिंह, रमनजोत सिंह, सराज अनवर संधू और शिव चरण दास के रूप में हुई हैं।
सौरव जिंदल ने बताया कि यह गिरोह पंजाब और अन्य राज्यों में वाहन चोरी कर इंजन और चेसी नंबर टैंपर करके धोखाधड़ी से भोले-भाले लोगों को बेचता था। रणवीर सिंह के कब्जे से पुलिस ने चेसी-इंजन नंबर बदलने वाली डॉट मशीन भी बरामद की गई है।
बरामदगी में फॉर्च्यूनर, स्कार्पियो, महिंद्रा थार, करेटा, ब्लैरो, स्विफ्ट, गलांजा, वरना, र्टिगा और होंडा सिटी समेत 18 गाड़ियां बरामद की गई हैं। गिरोह के अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपियों का पुलिस रिमांड खत्म होने पर अदालत के निर्देशानुसार न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है और बरामद वाहनों के असली मालिकों को ट्रेस करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।