अमृतसरः शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से इस साल श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश दिवस पर पाकिस्तान स्थित ऐतिहासिक गुरु धाम के दर्शन के लिए विशेष जत्थे की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। कमेटी के सचिव प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि इस जत्थे के लिए भेजे गए 1800 पासपोर्टों में से 1794 संगतों को पाकिस्तान सरकार द्वारा वीज़ा जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने माननीय प्रधान और पाकिस्तान एंबेसी का आभार व्यक्त किया और कहा कि लगभग 100 प्रतिशत वीज़े जारी कर सिख संगतों की आशाएं उन्होंने पूरी कीं।
यह जत्था 4 नवंबर को शिरोमणि कमेटी कार्यालय अमृतसर से रवाना होगा और गुरुद्वारा ननकाना साहिब, गुरुद्वारा पंजा साहिब, गुरुद्वारा डेड़ा साहिब तथा गुरुद्वारा करतारपुर साहिब समेत कई पवित्र स्थलों के दर्शन करेगा। जिसके बाद जत्था 13 नवंबर को वापिस भारत लौटेगा। प्रताप सिंह ने संगतों से अनुरोध किया कि वे इस पवित्र यात्रा को केवल आत्मिक और धार्मिक भावना के साथ ही करें और व्यावसायिक उद्देश्य के लिए न जाएं।
उन्होंने कहा कि कई बार कुछ लोग यात्रा के नाम पर व्यावसायिक सामान लेकर जाते हैं, जिससे सिख समुदाय की छवि धूमिल होती है। अरदास करते हुए कहा कि पूरी संगत सिर्फ गुरु दर्शन की भावना के साथ ही पाकिस्तान जाए। बता दें कि पिछले साल भारत सरकार द्वारा जत्थे पर पाबंदी लगाने के कारण संगतों में नाराज़गी पाई गई थी।
शिरोमणि कमेटी ने उस पाबंदी का विरोध भी किया था। जिसके बाद सरकार को फैसला वापिस लेना पड़ा। प्रताप सिंह ने कहा कि यह सिख संगतों की जीत है। उन्होंने बताया कि संगतें अपने पासपोर्ट 31 अक्टूबर को शिरोमणि कमेटी कार्यालय से प्राप्त कर सकती हैं। SGPC की तरफ से पूरी यात्रा के लिए आवश्यक तैयारियां और प्रबंध किए जा रहे हैं ताकि संगतों को किसी भी तरह की कठिनाई न हो।