संगरूरः नदामपुर के पास मोटरसाइकिल के साथ युवक नहर में गिर गया। इस घटना में युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान 17 वर्षीय गुरबिंदर सिंह निवासी बखोपीर के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, युवक गांव नदामपुर के मेले से वापस आ रहा था कि रास्ते में यह हादसा हो गया। घटना की सूचना लोगों द्वारा पुलिस को दी गई।
कालाझाड़ पुलिस चौकी के इंचार्ज एएसआई सुखदेव सिंह ने बताया कि गुरबिंदर सिंह अपने दोस्तो के साथ गांव नदामपुर के मेले से वापस लौट रहा था। जब वह पुराने पुल से नए पुल की ओर जा रहा था, तो बाईपास वाली साइड नहर की पटरी पर मोटरसाइकिल को पीछे करने लगा, तो अचानक संतुलन बिगड़ गया और वह मोटरसाइकिल समेत नहर में गिर गया।
लोगों ने मुश्किल से उसे पानी से बाहर निकाला, लेकिन इस वक्त तक युवक की मौत हो चुकी थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक के वारिसों की तरफ से अभी तक कोई शिकायत या कार्रवाई दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस ने मौके पर जांच शुरू कर दी है और इस हादसे की स्थिति और कारण की पुष्टि करने के लिए आगे जांच जारी है।