लुधियानाः मॉडल टाउन एक्सटेंशन में एक 16 साल की लड़की के लापता होने का मामला सामने आया है। जहां परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार ने मदद की गुहार लगाते कहा कि जल्द उनकी बेटी को ढूंढकर घर लाया जाए। लड़की मां ने बताया कि बेटी अक्सर उन्हें कहती थी कि वह घर पर नहीं रहना चाहती। बेटी उन पर आरोप लगाती थी कि वह उनसे हमेशा मारपीट करती रहती है, लेकिन हमारी तरफ से किसी भी तरह की कोई मारपीट नहीं की गई।
28 जून दिन शनिवार को बेटी सुबह साढ़े 6 बजे घर से अकेले निकल गई और घर नहीं लौटी है। जिसके बाद तालाश की लेकिन वह नहीं मिल रही है। इस संबंधी उन्होंने पुलिस और हलका विधायक कुलवंत सिंह सिद्धू से भी बात की है। बेटी की लापता संबंधी पोस्ट फेसबुक पर भी साझा की गई है। मां ने बताया कि लड़की हमेशा कहती थी कि वह
बठिंडा या अमृतसर चली जाएगी।