बठिंडाः जिले में बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान 33 वर्षीय रूप सिंह पुत्र जगजीर सिंह निवासी गांव डिख के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से 16 चोरी की बाइक बरामद की गई। डीएसपी सिटी-1 हरबंस सिंह ने बताया कि एएसआई जसकरण सिंह ने टीम के साथ नाकेबंदी की हुई थी। इस दौरान उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि रूप सिंह चोरी का बाइक लेकर घूम रहा है।
अगर उसे काबू किया जाए तो अन्य चोरी के बाइक बरामद किए जा सकते है। जिसके बाद बीते दिन एएसआई ने नाकेबंदी पर चोरी के बाइक सहित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ में पता चला कि आरोपी अकेला ही वारदातों को अंजाम देता था। जिसके बाद आरोपी से पूछताछ के दौरान बठिंडा, तलवंडी, बरनाला, सिविल लाइन सहित अन्य जगहों से 16 चोरी के बाइक बरामद किए गए।
आरोपी ने खुद की चाबी बनवाई हुई थी और उक्त चाबियों के साथ वह बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। आरोपी के खिलाफ 5 मामले दर्ज है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट से एक दिन का रिमांड हासिल हुआ है। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी चोरी के बाइकों को सस्ते दामों में बेचता था। आरोपी अक्सर व्यस्त बाजारों में खड़े बाइकों को निशाना बनाता था। आरोपी के अन्य खुलासे होने की संभावना है। आरोपी पिछले 3 साल से वारदातों को अंजाम दे रहा है।