जालंधर/मोगाः पंजाब में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव को लेकर लोकतंत्र का उत्सव जारी है। सुबह से ही मतदाता अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर वोट डाल रहे हैं। चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए राज्यभर में पुलिस और प्रशासन द्वारा कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। चुनाव आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अब तक सभी 1209 पोलिंग बूथों पर औसतन 16.8 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। वहीं मोगा जिले की बात करें तो दोपहर 12 बजे तक जिले में कुल मतदान प्रतिशत 17.49 प्रतिशत रहा।
मोगा जिले की दोपहर 12 बजे तक मतदान प्रतिशत रिपोर्ट
मोगा: 18.18 प्रतिशत
पंचायत समिति बाघापुराना: 17.91 प्रतिशत
ब्लॉक समिति कोट इसे खां: 20.24 प्रतिशत
पंचायत समिति धर्मकोट: 18.82 प्रतिशत
पंचायत समिति निहाल सिंह वाला: 15.16 प्रतिशत
प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार मतदान प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण ढंग से चल रही है और कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है। सुरक्षा व्यवस्था के तहत भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है, जबकि संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त फोर्स और पेट्रोलिंग पार्टियां लगातार निगरानी कर रही हैं।
चुनाव अधिकारियों ने मतदाताओं से अपील की है कि वे बिना किसी डर के अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करें। मतदान निर्धारित समय तक जारी रहेगा, जिसके बाद मतगणना की प्रक्रिया तय कार्यक्रम के अनुसार पूरी की जाएगी।