मोगाः पंजाब भर में आज कॉसो ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसी के चलते आज जिले में डीजीपी पंजाब गौरव यादव के निर्देशों पर चल रही मुहिम “युद्ध नशों विरुद्ध” के अंतर्गत, ADGP इंटरनल सिक्योरिटी शिव कुमार वर्मा और एसएसपी मोगा अजय गांधी की अगुवाई में ऑपरेशन 2 घंटे तक चलाया गया।
करीब 150 पुलिस कर्मियों ने अलग-अलग टीम बनाकर 40 संदिग्ध ठिकानों और 20 से अधिक वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने कहा कि यह कार्रवाई समाज में शांति बनाए रखने और नशे की रोकथाम की दिशा में एक मज़बूत कदम है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे पंजाब को नशा-मुक्त बनाने के मिशन में सहयोग दें।