फिरोजपुरः पंजाब को नशा मुक्त करने के लिए पुलिस और प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है। इसी के चलते पुलिस द्वारा विभिन्न अभियान चलाकर नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। पंजाब के कई इलाकों में नशा तस्करों की अवैध जमीनें भी प्रशासन द्वारा ध्वस्त की जा रही है, ताकि पंजाब को नशा मुक्त करके दोबारा रंगला पंजाब बनाया जा सके। इन्ही अभियानों के चलते फिरोजपुर पुलिस और बीएसएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस और बीएसएफ ने संयुक्त सर्च आप्रेशन चलाकर सरहद पार से बड़ी मात्रा में आई हेरोइन बरामद की है। पुलिस ने मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी मुताबिक, फिरोजपुर पुलिस और बीएसएफ के कर्मी गुप्त सूचना के आधार पर सर्च आप्रेशन चला रहे थे कि उन्हें सरहदी गांव चांदीवाला में बड़ी मात्रा में हेरोइन बरामद हुई। जब उसे जब्त करके चेक किया तो वह 15 पैकेट थे जिनकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपए है। पुलिस ने अज्ञात तस्कर पर मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।