अबोहरः फाजिल्का के अबोहर से दुखद घटना सामने आए है। जहां फुटबॉल खेलते समय 14 वर्षीय खिलाड़ी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। दरअसल, टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ी एक स्थानीय प्राइवेट स्पोर्ट्स क्लब के टूर्नामेंट में खेल रहा था, तभी वो जमीन पर जा गिरा। मैदान पर मौजूद अन्य खिलाड़ियों और आयोजकों ने उसे उठाया और तुरंत एक प्राइवेट डॉक्टर के पास ले गए। वहां से उसे सरकारी अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान जस्सू उर्फ जसप्रीत निवासी गांव आलमवाला, मलोट के रूप में हुई है।
घटना के दौरान मौके पर ही गांव के डॉक्टर को बुलाया गया, लेकिन बच्चे की हालत गंभीर देखते हुए उसे सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया गया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता पुरुषोत्तम ने जानकारी दी कि इससे पहले खिलाड़ी पूरी तरह सेहतमंद था। वहीं वाल्मीकि स्पोर्ट्स क्लब के पदाधिकारी बिन्दर सिंह ने बताया कि गांव के आसपास की टीमों को साथ लेकर दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था।
मैच के दौरान ही बच्चा खेलते समय अचानक गिर पड़ा था। जस्सू अपनी तीन बहनों का इकलौता और सबसे छोटा भाई था। उसके पिता पुरुषोत्तम गांव में मजदूरी करते हैं। मृतक के पिता ने कहा कि भगवान से तीन लड़कियों के बाद एक लड़के की अरदास लगाई थी, तब जाकर जस्सू हुआ था। वो हमारे लिए अनमोल था और उसकी मौत के बाद परिवार में गहरा सदमा है। जसप्रीत के ताऊ अशोक कुमार ने मौत पर सवाल उठाते हुए कहा कि इससे पहले बच्चे को कभी ऐसी कोई शारीरिक समस्या तक नहीं आई थी।
जसप्रीत रोज खेलने जाता था, पढ़ाई में भी अच्छा था और फुटबॉल का शौकीन था। आज दोपहर वह यह कहकर घर से निकला था कि “मैं जल्दी आ जाऊंगा।” कुछ समय बाद उसके दोस्तों का फोन आया। जब हम अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है। मामले की जांच कर रहे थाना सदर के एएसआई गुरमीत सिंह हैं ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल में रखवाया गया है। उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम के बाद मौत का असली कारण पता चलेगा।