रोपड़ः पंजाब में पिछले कुछ समय से चोरों द्वारा ज्वैलर्स की दुकानों को निशाना बनाया जा रहा है। वहीं ताजा मामला बल्लाचौर से चोरी का सामने आया है। जहां चोरों ने वर्मा ज्वैलर की दुकान को निशाना बनाया। मामले की जानकारी देते हुए प्रिंस वर्मा ने बताया कि वह देर रात दुकान बंद करके चले गए। इस दौरान सुबह 6 बजे पड़ोसी दुकानदार ने उन्हें फोन करके चोरी की सूचना दी। जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे तो देखा चोरों ने पूरी दुकान खाली कर दी।
घटना के दौरान ग्राहकों के गहने भी थे जो चोर साथ ले गए। घटना को 14 चोरों ने अंजाम दिया है। वहीं घटना के दौरान पीड़ित की दुकान से चोर सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर भी साथ ले गए। घटना साथ लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें 14 चोर पैदल आते हुए दिखाई दे रहे है। ऐसे में घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।
मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पीड़ित ने कहा कि वह 14 सालों से दुकान कर रहे है, लेकिन आज सारे गहने चोरी करके चोर ले गए। वहीं पुलिस ने बताया कि चोर अल सुबह 2.15 बजे घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। सीसीटीवी फुटेज में 14 चोर दिखाई दे रहे है। इस घटना में लाखों का सामान दुकानदार का चोरी हो गया है।