अमृतसरः जिले के विधानसभा हल्का मजीठा के 3 गांवों में देर रात जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत होने की खबर है। मृतक गांव भंगाली, धरेयवाल और मरड़ी कलां बताए जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार मृतकों की संख्या और भी बढ़ सकती है। इस घटना में 3 से 4 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है जिन्हें अमृतसर के गुरु नानक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं दूसरी ओर मौके पर अमृतसर के डीसी साक्षी साहनी भी गांवों में पहुंचकर हालात का जायजा ले रही हैं।
जिन नौजवानों की मौत हुई है उनकी लाशें अमृतसर के सिविल अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस भेजी गई हैं। पुलिस ने जहरीली शराब बेचने के आरोप में 5 लोगों को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ जारी है। प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है कि जहरीली शराब कहां से और कैसे आई? पीड़ित परिवार की एक महिला ने बताया है कि उसका बेटा शराब पीने के बाद उल्टियां करने लगा। फिर अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में लंबे समय से नकली शराब का धंधा चल रहा था, लेकिन प्रशासन ने कभी सख्ती नहीं की। अब लोगों की मौत के बाद प्रशासन हरकत में आया है और संबंधित ठिकानों पर छापे मारने शुरू कर दिए हैं। सूचना मिलने के बाद मंगलवार सुबह डीसी साक्षी साहनी भी पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंची और उनका हाल जाना। उन्होंने बताया कि तीनों गांवों में जिनमें हल्के लक्षण भी दिख रहे हैं, उन्हें अस्पताल दाखिल करवाया जा रहा है।
मजीठा में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद पंजाब सरकार ने कड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने नकली शराब रैकेट के मास्टरमाइंड प्रभजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। अमृतसर में ग्रामीण क्षेत्र के एसएसपी मनिंदर सिंह ने बताया कि धारा 105 BNS और 61A एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अन्य आरोपियों में प्रभजीत का भाई कुलबीर सिंह उर्फ जग्गू, साहिब सिंह उर्फ सराय, गुरजंट सिंह और निंदर कौर शामिल हैं। पूरे नेटवर्क की जांच जारी है।