आरोपी iPhone और बाइक छीनकर हुए फरार
फगवाड़ाः कपूरथला के जिले फगवाड़ा में नज़दीकी गांव भुल्ला राय में गुंडागर्दी का नंगा नाच देखने को मिला। जहां मोटरसाइकिल सवार 3 अनजान युवकों ने 13 वर्षीय मनिंदर राय पर तेजधार दातर से हमला करके उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस घटना को लेकर लोगों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। वहीं घटना को लेकर गांव वासियों ने बताया कि हमलावार मनिंदर से उसका आईफोन और सप्लेंडर मोटरसाइकिल छीनकर फरार हो गए। घटना में घायल मनिंदर को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित मनिंदर ने बताया कि वह अपनी हवेली जा रहा था, तभी तीन युवक उसका पीछा करने लगे। इस दौरान उसने बाइक को भगाया, लेकिन आरोपियों ने पीछा करते हुए उस पर दातर से सिर पर हमला किया। घटना को अंजाम देने के बाद उसका आईफोन व मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गए। मामले की जानकारी देते हुए गांव के पंच इंद्रप्रीत सिंह और निवासी हरप्रीत भुल्ला राय ने बताया कि गांव वासियों ने हिम्मत दिखाते हुए हमलावरों में से एक आरोपी को काबू कर लिया, जबकि 2 अन्य युवक मौके से फरार हो गए।
लोगों ने आरोपियों की जमकर छित्तर परेड की। इस दौरान आरोपी ने खुद का नाम प्रिंस बताया और आरोपी ने बताया कि साथी डेविड और मनु घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। लोगों ने आरोपी का पल्सर बाइक भी कब्जे में ले लिया है। आरोपी ने माना उसके दोनों साथियों ने नशा किया हुआ था। जिसके बाद गांव वासियों ने मामले की सूचना थाना सदर पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पहुंची ने युवक को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।