मोहालीः जिले के बने Bestech Mall की चौथी मंजिल से 12वीं के छात्र ने छलांग लग दी। इस हादसे में छात्र की मौत हो गई। मृतक की पहचान 17 वर्षीन अभिजीत निवासी 11 फेज मोहाली के रूप में हुई है। मृतक निजी स्कूल का छात्र था। वहीं घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, जिसमें छात्र चौथी मंजिल से छलांग लगाता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं घटना की सूचना मॉल के सिक्योरिटी गार्ड ने पुलिस को दे दी है।
वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखवा दिया और घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी। मामले की जानकारी देते हुए जांच अधिकारी ने कहाकि उन्हें सुबह 9.30 बजे मॉल के सिक्योरिटी गार्ड ने सूचना दी थी कि छात्र नाबालिग छात्र ने जीवनलीला समाप्त करने की कोशिश की है। जब उनकी टीम मौके पर पहुंची तो छात्र जिंदा था और उसे उपचार के लिए तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया। लेकिन ईलाज के कुछ समय बाद छात्र ने दम तोड़ दिया।
जांच अधिकारी ने कहा कि पिता ने बयान दिए कि वह डिप्रेशन में चल रहा था। जिसके चलते छात्र ने यह खौफनाक कदम उठाया। स्टाफ से पूछताछ में पता चला कि अभिजीत ने दुकान से पानी की बोतल खरीदी थी और उसके बाद वह चौथी मंजिल में घूम रहा था, जिसके बाद उसने चौथी मंजिल से छलांग लगा दी। जांच अधिकारी ने कहाकि अभी तक कोई शकी कारण सामने नहीं आए है, मामले की जांच की जा रही है।