संगरूरः जिले के तुंगा गांव मेंपतंग उड़ाने के दौरान घर की तीसरी मंजिल से 12 वर्षीय बच्चा गिर गया। इस हादसे में बच्चे की मौत हो गई। मृतक की पहचान हरजोत सिंह के रूप में हुई है। मृतक हरजोत सिंह कक्षा 6 में पढ़ता था। दुर्घटना के बाद, परिवार सबसे पहले हरजोत सिंह को संगरूर के एक निजी अस्पताल में ले गया।
वहां से उन्हें पटियाला रेफर किया गया और पटियाला ले जाते समय रास्ते में ही हरजोत सिंह की मृत्यु हो गई। हरजोत सिंह परिवार का इकलौता बच्चा था, जिसके बाद परिवार की हालत खराब हो गई और पूरे गांव में मातम का माहौल छा गया।