तरनतारनः मंगलवार को अपने दोस्तों के साथ गया 10 वर्षीय बच्चा लापता हो गया था जिसका शव अब गांव बुर्ज रायके स्थित नदी से बरामद हुआ है। इस घटना के बाद 2 बहनों के इकलौते भाई के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी देते मृतक के मामा जरनैल सिंह ने सिविल अस्पताल तरनतारन में बताया कि मंगलवार देर शाम तक जब गुरमनदीप घर नहीं लौटा, तो उसकी मां मनविंदर कौर ने गांव वालों के साथ मिलकर उसकी तलाश शुरू की। बच्चे के लापता होने की सूचना आसपास के गांवों में भी दी गई और चौकी फतेहाबाद पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
पुलिस ने जब तलाश शुरू की तो वीरवार सुबह गुरमनदीप का शव बुर्ज रायके स्थित नदी में तैरता हुआ मिला। पुलिस ने परिवार को पहचान के लिए बुलाया, जहां उसकी पहचान हो गई। परिवार ने बताया कि गुरमनदीप कभी नहर या नदी में नहीं नहाता था, इसलिए उसकी मौत की परिस्थितियां अभी स्पष्ट नहीं हैं। गुरमनदीप छठी कक्षा का छात्र था और उसके पिता दलबीर सिंह का कुछ साल पहले निधन हो गया था। घर पर 2 बहनें और मां है। परिवार ने बताया कि उनके पास बच्चे के लापता होने से कुछ समय पहले की सीसीटीवी फुटेज मौजूद है। श्री गोइंदवाल साहिब थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मौत के असली कारणों की जांच की जा रही है।