तरनतारनः पंजाब में लगातार गेहूँ की नाड़ लगने की घटनाएं सामने आ रही है। वहीं तरन ताजा मामला तरनतारन से सामने आया है। जहां विधान सभा हलका खेमकरन अधीन पड़ने वाले गांव घरियाला में 11 हजार केवी की बिजली की तार टूटने के कारण किसानों के खेतों में खड़ी गेहूं की नाड़ में आग लग गई। इस घटना में 10 से 15 एकड़ नाड़ जलकर राख हो गई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पीड़ित किसान पूर्व सरपंच अंग्रेज सिंह और पलविंदर सिंह सुखचैन सिंह ने बताया कि उनके खेतों में से बिजली की तार 20 से 25 साल पुरानी गुजरती है जो कि काफी कमजोर है। किसानों का कहना है कि इन तारों को बदलने के लिए उन्होंने कई बार बिजली महकमे के उच्च अधिकारियों को भी अवगत करवाया जा चुका है। आज यह 11000 केवी की बिजली की तार टूटकर उनके खेतों में गिर गई। वहीं तार टूटने के कारण निकली आग से उनके 10 से 15 एकड़ पशुओं के चारे के लिए रखी नाड़ जलकर खाक हो गई है।