अमृतसर। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर के दिशा-निर्देशों में चलाये गये बदमाशों व चोरों के खिलाफ अभियान के तहत 6 चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ 1 युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने आरोपी की पहचान दिलबाग सिंह उर्फ बागा के रूप में है। ये कार्रवाई रणजीत एवेन्यू थाना की पुलिस टीम ने की है।
मामले संबंधी जानकारी देते हुए एसीपी मनिंदर पाल सिंह ने अमृतसर के रंजीत एवेन्यू थाने की पुलिस पार्टी ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए हरतेज अस्पताल के पीछे ए-ब्लॉक के इलाके से युवक को गिरफ्तार कर लिया। जिससे मोटरसाइकिल स्प्लेंडर भी बरामद कर लिया गया। प्रारंभिक पूछताछ के दौरान उसके पास से 5 और चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उसके खिलाफ पहले ही एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जा चुका है। गिरफ्तार आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है तथा रिमांड के दौरान और भी खुलासे होने की संभावना है।