अमृतसरः कमिश्नरेट पुलिस ने नशीले पदार्थों और गैर-कानूनी हथियारों की सीमा पार तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1.5 किलो हेरोइन, 2 आधुनिक पिस्तौल (एक 9 एमएम और एक .30 बोर), 34 9 एमएम कारतूस और 1.98 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ये आरोपी पाकिस्तान-आधारित तस्कर और विदेशी हैंडलर के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से लगातार संपर्क में थे।
उनके निर्देशानुसार सीमा पार ड्रोन और अन्य माध्यमों से नशे और हथियारों की खेप मंगवायी जाती थी, जो बाद में पंजाब के विभिन्न इलाकों में सप्लाई की जाती थीं। इस मामले से संबंधित एफआईआर अमृतसर के सिविल लाइन पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है। वहीं पुलिस कमिशनर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि मुख्य मंत्री पंजाब द्वारा चलाई जा रही “युद्ध नशे के खिलाफ” और “गैंगस्टरों के विरुद्ध युद्ध” अभियानों के तहत यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी देहात में सीमा पार गांव रानियां के रहने वाले हैं।
पुलिस कमिशनर ने कहा कि आरोपी अपने खेतों और डेयरी फार्म के काम के बहाने पाकिस्तान से नशा और हथियार मंगवाते रहे हैं। खास बात यह है कि बरामद किए गए 34 कारतूस पाकिस्तान ऑर्डनेंस फैक्ट्री (POF) के बनाए हुए हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि ये हथियार और गोली-बारूद सीधे तौर पर पाकिस्तान के रास्ते भेजे गए हैं। गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि 26 जनवरी के मद्देनजर चलाए गए विशेष सुरक्षा अभियान के दौरान मिले इनपुट्स के आधार पर यह सफल ऑपरेशन किया गया।
