अमृतसर: जंडियाला के गांव मल्लिया में गोलियां चलने का मामला सामने आया है, जहां दो पक्षों के झगड़े के चलते सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को नीचा दिखाने के मामले में एक युवक ने अपने साथी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर मेडिकल स्टोर पर गोलियां चलाई हैं, जिसकी वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। इसके आधार पर पुलिस ने मेडिकल स्टोर के मालिक के बयानों पर FIR दर्ज करने की बात कही है।
मामले की जानकारी देते हुए थाना जंडियाला के एसएचओ ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि गांव मल्लिया के एक मेडिकल स्टोर पर गोली चली है। जांच के दौरान यह बात सामने आई कि गांव के मेडिकल स्टोर वाले युवक सनप्रीत और गांव के अजय के बीच पहले से ही झगड़ा था, जिसके चलते पहले भी दोनों युवकों ने अपने साथियों के साथ जोर आजमाइश की थी। इस संबंध में गांव के सीनियर व्यक्तियों द्वारा इनका फैसला करवाया गया था।
लेकिन उसके बाद दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को नीचा दिखाने के लिए पोस्टें कर रहे थे। इसी के चलते अजय ने जेल में बंद पिता के लाइसेंसी हथियार से मेडिकल स्टोर के बाहर गोलियां चलाईं। घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर पीड़ित युवक के बयान और सीसीटीवी के आधार पर मुकदमा दर्ज करने की बात कह रही है और लाइसेंसी पिस्टल के मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई करने की बात करी है। वहीं, गांववासियों ने इस घटना की कड़ी शब्दों में निंदा करते हुए पुलिस से सुरक्षा की मांग की है।