अमृतसरः झबाल रोड स्थित डेरी फार्म में गाय और बछड़ों को जहरीला पदार्थ देकर मारने का मामला सामने आया है। डेरी फार्म के मालिक ने बताया कि उसने फार्म में 3 गाय और बछड़ों को रखा था। दूध बेचकर अपना गुजारा चलाता था। बीती रात अज्ञात लोगों ने उसके फार्म में घुसकर पशुओं को जहरीला पदार्थ दे दिया। जिससे सभी गाय और बछड़ों की मौत हो गई है। पीड़ित परिवार ने प्रशासन को शिकायत देकर इंसाफ की मांग की है।
वहीं मौके पर पहुंचे राष्ट्री गाय महा संघ के नात रोण मेहरा ने कहा कि मामले में पुलिस प्रशासन से मांग की है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए। वहीं पुलिस अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है। गायों को पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। उसके बाद बनती कार्रवाई की जाएगी।