तरनतारन: पंजाब में आए दिन गोलियां चलने के मामले सामने आ रहे है। वहीं ताजा मामला स्थानीय अनाज मंडी से सामने आया है। जहां किसी विवाद को लेकर गैंगस्टरों के 2 गुटों में तनाव हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गई। कहा जा रहा है कि दोनों गुटों से संबंधित कुछ गैंगस्टर घायल हुए है। घटना को लेकर इलाके में दहशत का माहौल पाया गया।
वहीं दूसरी ओर गोलियां चलने की सूचना मिलते ही थाना सिटी तरनतारन और बस स्टैंड चौकी की पुलिस ने मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस का कोई भी अधिकारी घटना को लेकर कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है। जानकारी के अनुसार, गैंगस्टरों के दो गुटों झगड़े का समय रखा था, जिसके चलते दोनों पार्टियां आमने-सामने भिड़ गई।
इस दौरान दोनों गुटों के गैंगस्टरों ने आमने-सामने गोलियां चलाई। दोनों गुटों की ओर से करीब 15 राऊंड फायर हुए। इस दौरान करीब 4 लोगों के घायल होने की सूचना है। मौके पर राहगीरों ने छिपकर अपनी जान बचाई। वारदात के बाद दोनों गुटों के गैंगस्टर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही थाना सिटी के प्रभारी इंस्पैक्टर हरजिंदर सिंह, चौकी इंचार्ज बस स्टैंड सुखदेव सिंह पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने मौके से गोलियों के खाली कारतूस बरामद कर लिए है। घटना की खबर इलाके में फैलने से तरनतारन शहर निवासियों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। थाना प्रभारी इंस्पैक्टर हरजिंदर सिंह का कहना है कि गोलियां चली है, पुलिस मामले की जांच में जुटी है। गोलियां किसने और क्यों चलाई, इस बाबत जांच बारीकी से की जा रही है। जल्द ही मामले से पर्दा उठा दिया जाएगा।