होशियारपुरः गढ़शंकर चंडीगढ़ रोड पर स्थित रमनप्रीत अस्पताल को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जहां व्यक्ति की मौत को लेकर परिजनों द्वारा हंगामा किया गया। इस दौरान अस्पताल में माहौल तनावपूर्ण हो गया। दरअसल, परिजनों ने आरोप लगाए हैकि मरीज को डॉक्टर द्वारा गलत इंजेक्शन लगाने से उसकी मौत हुई है। जानकारी देते हुए वार्ड 4 रामा मंदिर भटां मोहल्ला की रहने वाली नीतू कुमारी ने बताया कि पति पंकज कुमार उर्फ करण के पैर व हाथ में दर्द के कारण इलाज के लिए उन्हें रमनप्रीत अस्पताल में दाखिल करवाया था।
महिला ने कहाकि इलाज के दौरान उन्होंने रमनप्रीत अस्पताल के डॉक्टरों को बताया था कि उसके पति ने हल्की ड्रिंक की हुई थी। महिला ने कहा कि अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वह पूरी तरह से ठीक हो जायेंगे। उन्होंने बताया कि इलाज के दौरान डॉक्टर ने पंकज कुमार को एक इंजेक्शन लगाया, जिसके बाद उनका शरीर नीला पड़ गया और उनकी मौत हो गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस मौके पर नीतू कुमारी, सौरव, संजीव कुमार समेत अन्य ने आरोप लगाया कि डॉक्टर के गलत इंजेक्शन लगाने से पंकज कुमार की मौत हो गई।
अब पीड़ित परिवार ने डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। हादसे के बाद थाना गढ़शंकर पुलिस को भी सूचना दी गई। उधर, रमनप्रीत अस्पताल के मालिक डॉ.जसवंत सिंह ने बताया कि मृतक पंकज कुमार की मौत अधिक शराब पीने से हुई है। डॉ.जसवंत सिंह ने कहाकि परिजनों द्वारा उन पर गलत आरोप लगाए जा रहे है। वहीं गढ़शंकर पुलिस स्टेशन के एसएचओ बलजिंदर सिंह मल्ली का कहना है कि परिवार के बयानों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।