लुधियानाः जिले के दुगरी रोड स्थित कार बाज़ार में संदिग्ध परिस्थितियों में काली खिड़कियों वाली कार मिली। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मॉडल टाउन थाने की पुलिस को दी। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से गाड़ी को कब्जे में ले लिया है। बताया जा रहा है कि इस गाड़ी में पुलिस की टोपी मौजूद थी। हालांकि यह गाड़ी किसकी है, इसकी कोई जानकारी नहीं है, लेकिन पुलिस टोइंग वैन के ज़रिए इसे ज़ब्त करके साथ ले गई है।
लोगों का कहना है कि ऐसा लग रहा है कि यह किसी पुलिसकर्मी की गाड़ी है जो बाज़ार में कोई बेचने के लिए आया था, लेकिन सवाल यह भी है कि अगर गाड़ी बेचने के लिए आई थी तो उसमें पुलिस की टोपी क्यों रखी हुई थी। वहीं दूसरी ओर थाना प्रमुख बलविंदर सिंह ने बताया कि उन्हें कार बाजार में एक गाड़ी खड़ी होने की सूचना मिली थी।
सूचना मिलते ही आज टोइंग वैन के ज़रिए गाड़ी को टो करके साथ ले जाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह काली खिड़कियों वाली एक गाड़ी थी। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह गाड़ी किसी पुलिसकर्मी की है, जिसे बाज़ार में बिक्री के लिए लाया गया था। उन्होंने कहा कि फिलहाल उन्हें पुलिस कैप के बारे में कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि तस्वीर पुरानी हो सकती है।