बठिंडा: पंजाब के बठिंडा से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमित रतन कोटफत्ता के हिरासत में लेने के मामले में नया मोड़ आ गया है। आप विधायक ने सोशल मीडिया पर इस रिश्वत के मामले में खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किया गया पीए रेशम सिंह का मेरे से कोई लेना देना नहीं है। विधायक ने बताया कि मेरा पियर रणवीर सिंह है। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर जो खबरें चल रही है यह विपक्ष द्वारा मुझे बदनाम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि खुद चाहता हूं कि इस मामले की निष्पक्ष जांच हो।
बता दें कि सेंट्रल विजिलेंस कमीशन की टीम ने आज 4 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए बठिंडा के सर्किट हाउस विजिलेंस की टीम ने रेशम सिंह को गिरफ्तार किया है। महिला सरपंच के आरोपों पर रेशम सिंह की गिरफ्तारी हुई है। हालांकि की वीडियो में देख सकते हैं कि विजिलेंस की टीम ने आप विधायक के घर पर भी जांच की है। बता दें कि गांव घुद्दा की महिला सरपंच के पति से पंचायत का बिल पास करने के बदले यह रिश्वत लेने के आरोप में विजिलेंस की टीम ने दबिश दी थी। विजिलेंस की टीम ने ट्रैप करके गिरफ्तार किया था।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक गांव घुद्दा की सरपंच सीमा रानी के पंचायत का पैसा और ग्रांट फंसा हुआ था। जिसे ब्लॉक डेवलपमेंट पंचायत अफसर रिलीज करता है, लेकिन विधायक के दबाव के कारण रिलीज नहीं कर रहा था। इसी पैसे को रिलीज करवाने के लिए रेशम सिंह ने सरपंच से 4 लाख रुपए मांगे और लिए।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रेशम सिंह ने जिस समय रिश्वत लेकर पैसों को गाड़ी में रखा। उस समय विधायक गाड़ी से उतरकर कुछ लोगों से बातचीत कर रहे थे। विजिलेंस ने DSP संदीप सिंह की अगुआई में रेशम सिंह को रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया।