पठानकोट: पटियाला में कर्नल के साथ हुई मारपीट का मामला तूल पकड़ चुका है। हाल ही मे पीड़ित परिवार द्वारा पटियाला के डिप्टी कमिश्नर के कार्यालय के बाहर धरना दिया गया था। जिसमे पूर्व सैनिक भी शामिल हुए और अब इसका विरोध पूरे पंजाब में होना शुरू हो गया है। जिसके चलते पठानकोट में भी पूर्व सैनिको द्वारा इकठे होकर रोष प्रदर्शन किया गया।
इस बारे में प्रदर्शन कर रहे पूर्व सैनिकों ने कहा कि जो भी घटना घटी है वो निंदनीय है। पंजाब सरकार ने जांच के लिए जो सिट बनाई है उसमें आर्मी ऑफिसर भी शामिल किए जाए तांकि वह अपने ऑफिसर की अगुवाई कर सकें। इसके साथ ही प्रदर्शनकरियों ने सभी पूर्व सैनिकों से अपील भी की है कि जब तक इस घटना का कोई प्रणाम नही निकलता , तब तक पूरे पंजाब में पूर्व सैनिक इकठा हो कर इस मामले की निंदा करते हुए उचित करवाई की मांग करें।