बठिंडा – पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक तरफ जहां नशों के खिलाफ जंग की शुरूआत की है तो दूसरी तरफ इस कार्य को अंजाम देने के लिए पंजाब पुलिस ने भी पूरी कमर कस ली है। एसएसपी अवनीत कौर कौंडल ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान और डीजीपी पंजाब गौरव यादव के दिशा निर्दशों के तहत बठिंडा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ अलग-अलग उपराले किए जा रहे है।
इसी के तहत जिले में हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। यह टूर्मामेंट 14-15 सितंबर को करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि युवाओं को खेलों से अधिक से अधिक जोड़ने और उन्हें नशे से दूर रखने के लिए बठिंडा पुलिस द्वारा समय-समय पर प्रयास किए जा रहे हैं, इसी कड़ी के तहत हम हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन कर रहे हैं जो युवा हॉकी खेलना चाहते हैं वे टूर्नामेंट में भाग ले सकते हैं। विजेता टीम को 21000 रुपये और उपविजेता टीम को 11000 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।