लुधियानाः टिब्बा रोड पर मारपीट का मामला सामने आया है। जिसमें एक नौजवान ने अपने साथियों सहित पड़ोस में रहने वाले परिवार वाले युवक पर हथियारों से हमला कर डाला। हमले में गंभीर घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल दाखिल करवाया गया है।
Punjab: टिब्बा रोड पर नौजवान पर हथियारों से हमला,#Punjab #news #BREAKING pic.twitter.com/JItBO43GZ5
— Encounter India (@Encounter_India) September 10, 2024
पीड़ित की मां ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से मेरे बेटे पर हमले हो रहे है। वह घर के बाहर बैठी थी। इतने में उक्त नौजवान आया और कहने लगा कि अपने बेटे को बाहर बुलाए। जब उसने विरोध किया तो उक्त युवक ने साथियों सहित हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर घायल हो गया। घटना की सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। पीड़ित की मां ने पुलिस से इंसाफ की मांग लगाई है।