फरीदकोटः Baba Farid University of Health Sciences में राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का मामला सामने आया है। इस मामले को जगदीश राय ढोसीवाल द्वारा उजागर किया गया है। ढोसीवाल ने बताया कि यूनिवर्सिटी में अधिकारियों को राष्ट्रीय झंडे के सम्मान की कोई प्रवाह नहीं है। मेन बिल्डिंग पर पिछले कई महीनों से फटा झंडा लहरा रहा है। जो ‘फ्लेग कोड ऑफं इंडिया’ के दिशा निर्देशों का उल्लंघन है।
ढोसीवाल ने पंजाब के चीफ सैक्टरी से तुरंत कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि बीएफयूएचएस द्वारा राष्ट्रीय झंडे के अपमान का मामला लिखित में राज्य के चीफ सैक्रेटरी के ध्यान में लाया जाएगा। वहीं जब मामले संबंधी यूनिवर्सिटी प्रबंधन से संपर्क किया गया तो बात नहीं हो पाई। अगर यूनिवर्सिटी की मैनेजमेंट इस मामले में अपना पक्ष रखना चाहती है तो उसे भी प्रमुख्ता से प्रकाशित किया जाएगा।