मोगा। शहर में दिन व दिन चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं। बाइक और एक्टिवा चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हर रोज मोगा के किसी न किसी बाजार में मोटरसाइकिल चोरी की घटना होने की सीसीटीवी सामने आ रही है लेकिन चोर है की पकड़े ही नही जा रहे। वहीं, इसी बीच एक ताजा मामला सामने आया है। मोगा के गुरुद्वारा बीबी जानकी के गुरुद्वारे के बाहर का जहां आज दोपहर मनप्रीत सिंह के पिता अमरजीत सिंह के भोग पर गुरुद्वारा में माथा टेकने आए और अपना मोटरसाइकिल नंबर (PB 29U2194) गुरुद्वारा के बाहर खड़ा कर गुरुद्वारा में चले गये।
इसके बाद युवक ने उनका मोटरसाइकिल चोरी कर लिया गया। जिसके बाद यह सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। जिससे साफ देखा जा रहा कि एक युवक काले रंग का चश्मा लगाये हुआ है। जिसके बाद बाइक पर आकर बैठ जाता है और उसे खोलने की कोशिश करता है जब वो नहीं खुलता तो वो दूसरे बाइक की चल पड़ती है और फिर उसे बड़े आराम से बाइक को चोरी कर के ले जाता है। पीड़ित ने थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवा दी है।
