बठिंडा। पंजाब पुलिस द्वारा लगातार नशे से जुड़े लोगों के खिलाफ बड़े स्तर पर मुहिम चलाई जा रही है। इसी के तहत बठिंडा पुलिस के सीआईए स्टाफ दो की टीम ने गश्त के दौरान सास दामाद को 50 ग्राम हेरोइन और 8 हजार रुपए की ड्रग मनी के साथ गिरफ्तार किया। सीआईए स्टाफ टू के प्रभारी इंस्पेक्टर करणदीप सिंह ने बताया कि पुलिस धोबियाना बस्ती में गश्त कर रही थी। इसी दौरान एक महिला और एक शख्स की तलाशी ली गई। तो उनके पास से 50 ग्राम हेरोइन और 8 हजार बरामद हुए।
ड्रग तस्करों की पहचान मनजीत कौर निवासी धोबियाना बस्ती और गुरदयाल राम निवासी जिला हनुमानगढ़ राजस्थान के रूप में हुई। मनजीत कौर के ऊपर पहले से ही एनडीपीएस एक्ट के सात मामले दर्ज हैं। पुलिस ने मनजीत कौर और उसके दामाद गुरदयाल दास के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों का मेडिकल करवाने के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा। जिसके बाद अदालत से रिमांड लेने के बाद पूछताछ की जाएगी।