फिरोजपुरः जिल में दहेज में एसी ना मिलने पर पीड़िता ने पति व ससुराल वालों पर मारपीट के आरोप लगाए है। इस दौरान अस्पताल में दाखिल पीड़िता ने कहा कि वह अबोहर की रहने वाली है और फिरोजपुर में उसकी शादी 3 साल पहले हुई है। जहां पीड़िता ने आरोप लगाए है कि उसके पति और ससुराल वालों ने दहेज में एसी ना मिलने को लेकर उसकी पिटाई कर दी। पीड़िता का आरोप है कि जब उसकी मां बीच बचाव में आई तो उससे भी मारपीट की। दोनों मां बेटी को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
उपचाराधीन काजल पत्नी सोनू सिंह ने बताया कि उसकी शादी करीब 3 साल पहले उसके ही मौसेरे भाई संग परिजनों ने की थी, लेकिन शादी के बाद वे उसे दहेज के लिए तंग परेशान करने लगे। इसको लेकर कई बार पंचायतें भी हुई, लेकिन वे अपनी हरकतों से बाज नहीं आए। काजल ने बताया कि उसकी मां ने अपने घर में AC लगवाया है। जिसे लेकर उसके ससुराल वाले भी यह ही डिमांड कर रहे थे कि उन्हें भी एसी लगवाकर दे। उसने इस बात की जानकारी अपनी मां को दी। जिस पर उसकी मां उससे मिलने के लिए फिरोजपुर आई, जहां उसकी मां व सास में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिसके बाद उसके पति, ससुर व सास ने मुझे बुरी तरह से पीटा, जब मेरी मां बचाव में आई तो ससुरालियों ने उससे भी बुरी तरह से मारपीट की और दोfनों को घर से निकाल दिया।