लुधियाना : एलिवेटेड पुल की वॉल स्लैब गिरने के मामले में विधायक गुरप्रीत गोगी ने आज NHAI के अधिकारियों को मौके पर बुलाया है। पुल निर्माण करने वाली कंपनी और उसके ठेकेदार की विधायक गोगी इनक्वायरी करवाएंगे। 40 फीट की ऊंचाई से ये स्लैब गिरी है। रविवार होने के कारण लोगों का आवागमन कम था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। करीब 700 करोड़ की लागत से 7 साल में पुल का निर्माण किया गया। पुल शुरू करने से पहले NHAI के अधिकारियों ने पुल की मजबूती आदि मापदंडों पर ध्यान नहीं दिया, जिस कारण ये हादसा हो गया। आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत गोगी ने कहा कि एलिवेटेड पुल का निर्माण करने वाले ठेकेदार के खिलाफ एक्शन लेंगे। पुल पर इस्तेमाल किए गए मटीरियल की भी जांच कराएंगे, ताकि पता चला सके कि किस क्वालिटी का मटीरियल इस्तेमाल किया गया है।
गोगी ने कहा कि आज NHAI के अधिकारियों को 11.30 बजे मौके पर बुलाया गया है।गोगी ने कहा कि NHAI के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अशोक कुमार से भी बात की गई है। NHAI के अधिकारियों पर भी ये बड़ा सवाल खड़ा होता है कि 700 करोड़ से अधिक रुपए में ये पुल बनकर तैयार हुआ है, लेकिन ये 7 दिन में ही टूटना शुरू हो गया है। स्लैब यदि किसी राहगीर के ऊपर गिर जाती तो ये उसकी जान तक जा सकती थी। गोगी ने कहा कि यदि अभी पुल का कार्य अधूरा है तो इसे चलाना नहीं चाहिए।