लुधियानाः शहर के सबसे व्यस्त मेन फ्लाइओवर पर देर रात बड़ी दरार पड़ने का मामला सामने आया था। दरार इतनी बड़ी है की कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। जिसकी सूचना पर विधायक गुरप्रीत गोगी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने फ्लाईओवर का जायजा लिया।
बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जल्द ही जांच करवाई जाएगी। जिसके बाद जल्द ही इसकी मरम्मत का काम शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह फ्लाईओवर 10 साल पहले बनाया गया था। जो इतने कम समय में टूटना शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि जिस कंपनी ने इसका निर्माण करवाया था उन्हें नोटिस सौंप जवाब मांगा जाएगा। जांच में जो भी तथ्य सामने आते है उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल लोगों से अपील है कि वह इस फ्लाईओवर से गुजरने बचे। ताकि किसी भी तरह की कोई अनहोनी न हो जाए।