मोगाः मणिपुर में हुई हिंसक घटना को लेकर आज पंजाब में बंद की काल दी गई है। वहीं मोगा में भी इसाई समुदाय, वाल्मीकि एसोसिएशन, लोक संग्राम मोर्चा बाबा मर्दाना क्लब मुस्ल्लिम भाईचारा और दशमेश तरना दल, महर्षि भगवान वाल्मीकि ट्रस्ट की और से मोगा बंद की काल दी गई है, लेकिन मोगा बंद को लेकर अभी तक मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है।
वही पंजाब बंद की कॉल पर नजर बनाए रखने के लिए मोगा पुलिस की ओर से चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जा रही है ताकि कोई भी अप्रिय घटना न हो। वहीं एसपीडी अजय राज सिंह ने मोगा वासियों को वायरल वीडियो पर यकीन ना करने की अपील की है ताकि अमन शांति बनी रहे।