लुधियानाः बीती रात जगराओं में बदमाशों की ओर से एक कार छीनने का मामला सामने आया है। कार में GPS सिस्टम लगा होने के पुलिस ने रात में ही मामला ट्रेस कर कार को बरामद कर लिया है। आरोपी फरार चल रहे है। जानकारी अनुसार मोगा निवासी अनुज और उनका दोस्त रीजू सूद दोनों जगराओं के परदेसी ढाबा पर डिनर करने आए थे। रीजू ने बताया कि जैसे ही अनुज के साथ वह कार में बैठे तो दो युवक कार की पिछली सीट पर आकर बैठ गए।
बदमाशों ने हथियार दिखाकर उन्हें कार से बाहर निकलने को कहा, जब अनुज ने कार की चाबी निकालकर कार से बाहर निकलने की कोशिश की तो एक बदमाश ने उसके सिर पर हमला कर दिया। जब वह गाड़ी से बाहर निकले तो बदमाश कार लेकर भागे। जब अनुज ने कार को रोकने की कोशिश को बदमाश उसे अपने साथ कुछ मीटर तक घसीटकर साथ ले गए। इसके बाद उन्होंने तुरंत 112 पर पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी।
रीजू ने कहा कि अनुज प्राइवेट सेक्टर में काम करता है। कार में GPS सिस्टम लगवाया हुआ है। कार की लोकेशन उनके पास लोकेट होती रही। जगराओं से आगे टोल प्लाजा पर पुलिस बल तैनात होने के कारण बदमाशों ने कार वापस मोड़ ली। लुटेरे कार बरनाला नजदीक एक गांव में छोड़कर भाग गए। मामले में पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है।