पटियाला: जिले में दिन प्रतिदिन गुंडागर्दी के सोशल मीडिया में वीडियो वायरल लड़ाई झगड़े के मामले नजर आ रहे हैं। ऐसा एक नया मामला पटियाला के पुराने बस स्टैंड में देखने को मिला जहां एक लड़के को 10 से 15 लड़कों ने घेर कर किरपाण से हमला कर दिया लड़का बुरी तरह से जख्मी हो गया। किरपाण लगने से लड़के का हाथ काट दिया गया लड़के को पटियाला के राजेंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने हालात को देखते हुए पीजीआई रेफर कर दिया गया।
वीडियो देखने के लिए link पर Click करें
मीडिया से बात करते हुए जख्मी व्यक्ति ने कहा कि हमारी पुरानी लड़ाई चल रही थी। लड़कों ने मुझे राजीनामा करने के लिए पुराने बस स्टैंड में बुला लिया। इस दौरान उस ऊपर 10 से 15 लोगों ने हमला कर दिया। लड़कों के पास तेजधार हथियार थे। जिससे उन्होंने मेरे सिर पर वार किए। पीड़ित ने बताया कि उसने सिर बचाने के लिए जब हाथ आगे किया तो मेरा हाथ कट गया।
पटियाला में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति की बात करें तो हालत दिन प्रतिदिन बुरे दिखाई दे रहे हैं। वारदात करने वाले लोगों को पटियाला पुलिस का डर भी नहीं रहा। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है। पुलिस का कहना जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।
