अमृतसरः श्री हरिमंदिर साहिब के नजदीक तंबाकू रगड़ने के मामले में व्यक्ति पर तेजधार हथियार से वार कर दिया। इस घटना में पीड़ित की कलाई पर चोट आई है। पीड़ित का आरोप हैकि निहंग बाणे में 2 नाबालिगों ने तलवार से उसकी कलाई पर वार किया। वहीं घटना के दौरान शोर सुनने पर मौके पर पुलिस पहुंची गई और उन्होंने एक निंहग बाणे में नाबालिग को काबू कर लिया, जबकि दूसरा फरार हो गया।
वहीं घटना में घायल हुए व्यक्ति शंकर ने बताया कि वह पटना का रहने वाला है। वह पिछले कई सालों से अमृतसर में सड़कों पर पड़ी प्लास्टिक की बोतलें उठाकर बेचने का काम करता है, उसके माता-पिता नहीं हैं। वह अमृतसर हरिमंदिर साहिब के पास घंटा घर के समीप सोता है और सुबह उठकर बोतलें बीनने लगता है। प्लास्टिक की बोतलें बेचकर अपनी रोजी रोटी कमाता है। पीड़ित का कहना है कि उसकी जेब में तंबाकू की पुड़िया थी, लेकिन वह पर यह इसे रगड़ नहीं रहा था।
पीड़ित ने कहाकि अचानक निहंग वेशधारी उसके पास आए और कहा कि तंबाकू रगड़ रहे हो। इसके बाद मुझे बुरी तरह से पीटा और कृपाण मारकर घायल कर दिया। सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद शंकर को गुरुनानक देव अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। कृपाण लगने से उसकी कलाई की हड्डी में फैक्चर आया है। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।