मोगा : गांव लुहारा के रहने वाले नाबालिक की नशे की ओवरडोज लेने के कारण मौत हो गई। मृतक की पहचान हरमन(16 ) के तौर पर हुई है। हरमन अपने माता पिता का इकलौता बेटा था। हरमन के परिजनों ने बताया कि हरमन रविवार को घर से अपनी मौसी के घर जाने की बात कहकर गया था। परिजनों को पता चला कि कडयाल रोड पर उसकी लाश पड़ी है।
हरमन का शव मिलने के सूचना से परिजनों के होश उड़ गए। आनन फानन में परिजन मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जाता है कि नशे की ओवरडोज लेने के कारण हरमन की मौत हुई। उसके परिजनों ने बताया कि नशे के कारण पहले भी गांव में कई मौत हो चुकी है। हम सरकार से मांग करते है कि नशे को बंद करवाया जाए।