चंडीगढ़ : मौसम विभाग ने आज के लिए 13 जिलों में लू का ऑरेंज अलर्ट और 10 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है। 13 शहरों का तापमान 44 डिग्री को पार कर गया है। बठिंडा 46.9 डिग्री तापमान के साथ सबसे गर्म रहा है। हालांकि, 19 से 21 जून के बीच पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है। इससे बूंदाबांदी हो सकती है। वहीं, बिजली की खपत में 43 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल जून में बिजली की मांग 11309 मेगावाट थी, जो बढ़कर 15775 मेगावाट हो गई है।
मौसम विभाग ने लोगों को दोपहर के समय घरों में रहने की नसीहत दी है। जबकि अमृतसर, बठिंडा और पटियाला में गर्मी की गंभीर स्थिति रिपोर्ट की हुई है। पठानकोट, हलवारा गुरदासपुर, व बठिंडा में लू की स्थिति रिपोर्ट दर्ज की गई।
पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, कपूरथला, जालंधर, फाजिल्का, मुक्तसर, बठिंडा, लुधियाना बरनाला, मानसा व संगरूर लू और गर्मी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि होशियारपुर, नवांशहर, फिरोजपुर, फरीदकोट, मोगा, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर पटियाला मोहाली व मालेकोटला के लिए येलाे अलर्ट है।