लुधियानाः सिटी बस टेंडर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, सिटी बस टेंडर 21 जनवरी को समाप्त हो चुका है। वहीं इस मामले को लेकर MCL कमिश्नर का बयान सामने आया है। वहीं इस मामले को लेकर एग्रेमेंट में गलत लाइन लिखी है। इस मामले को लेकर उन्होंने 5 करोड़ देनें खिलाफ अपील करने का कहा है। वहीं इस मामले को लेकर आर्बिट्रेटर ने ऑपरेटिंग कंपनी हारीजन ट्रांसवे कनैक्ट प्राइवेट लिमिटेड के पक्ष में फैसला सुनाते हुए कंपनी को 5 करोड़ रुपए और कोविड काल के समय इस्तेमाल हुए बसों का 25 लाख अतिरिक्त भुगतान करने का आदेश दिया है।
इस मामले में निगम कमिश्नर संदीप ऋषि ने कहा कि वह इस फैसले को चैलेंज कर अपील दायर करेंगे। सिटी बंस चलाने वाली कंपनी और निगम में करार हुआ है वह तकनीकी तौर पर गलत लिखा गया है। ऋषि ने कहा कि 2015-2016 में जब एग्रीमेंट हुआ उस समय लिखा गया कि 9 साल और Which Ever Later जबकि Later की जगह Earlier होना चाहिए।
कमिश्नर ने उदाहरण देते हुए कहा कि यदि कोई कंपनी 4 बसें सिर्फ खड़ी करके रखे उसे चलाए तो उसका कभी इस तरह से एग्रीमेंट पूरा ही नहीं होगा। निगम द्वारा बस ठेका कंपनी को पत्र लिख दिया गया है कि उसका टेंडर समाप्त हो चुका है। उसे कहा गया है कि जल्द बसों को हेंड-ओवर करें। इस कारण निगम इस मामले में जल्द कानूनी सलाह लेकर अदालत में अपील दायर कर उस एग्रीमेंट को सही करवाएगा।