संगरूर : जिले के भवानीगढ़ में संगरूर रोड पर स्थित दो मंजिला कीटनाशक की दुकान में अचानक आग लग गई। इस घटना में लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। जानकारी के कीटनाशक में आग लगने के कारण दुकान में गैस फैल गई। जिसके कारण धमाके के साथ दुकान का शटर उखड़ गया। दुकान के मालिक जुझार सिंह पुत्र समशेर सिंह ने बताया कि उनकी कीटनाशक की दुकान संगरूर रोड पर नेशनल हाईवे की सर्विस रोड पर स्थित भंगू कृषि सेवा केंद्र में देर रात अचानक आग लग गई।

रात करीब तीन बजे आग लगी। आग इतनी भयानक थी कि दुकान के अंदर रखा कीटनाशक सामान, एसी, फर्नीचर जलकर राख हो गया। उन्होंने बताया कि आग में जले कीटनाशकों से दुकान के अंदर गैस बन गई और फिर जोरदार धमाका हुआ। जिससे दुकान का शटर उड़ गया और दुकान के अंदर लगा कांच का दरवाजा टूट गया। जुझार सिंह ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण उनकी दुकान में आग लग गई और आग की इस घटना में उन्हें लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
जानकारी के अनुसार धमाका इतना जोरदार था कि धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग जाग गए और उन्होंने दुकान की दूसरी मंजिल से ऊंची लपटें और धुआं उठता देख आग लगने की घटना की जानकारी दी। घटना की सूचना पुलिस और फायर बिग्रेड को दी गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
